मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवरात्र की नवमी व दशमी तिथि पर बारिश होने के कारण फुटपाथी दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। पूजा पंडालों के पास स्टॉल लगाए दुकानदारों ने अच्छी आमदनी की अपेक्षा की थी, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नवमी की रात नौ बजे के बाद से शुरू बारिश देर रात तक होती रही, जिसके कारण अपेक्षा से कम भीड़ रही। रमना स्थित राज राजेश्वरी मंदिर और हरिसभा मध्य विद्यालय तक दोनों तरफ फास्ट फूड की दुकानें, गोलगप्पे, आइसक्रीम, चाट-समोसे के अलावा शृंगार प्रसाधन, खिलौने और झूला लगाए गए थे। हरिसभा मध्य विद्यालय के पीछे एक कैंपस में भी फास्ट फूड के स्टॉल लगे थे। दुकानदारों ने बताया कि बारिश के बाद लोग जाने लगे, जिस कारण दुकानें समेटनी पड़ गई। एक विक्रेता ने बताया कि चाट और चाउमीन अधिक मा...