लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- शहर में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद बुधवार को सुबह अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसने हालात और बिगाड़ दिए। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही घंटों में शहर की सड़कों और मोहल्लों को जलमग्न कर दिया। पिछले दिन की तरह इस बार भी मुख्य बाजार से लेकर अंदरुनी इलाकों तक पानी भर गया। दुकानों के आगे पानी का जमाव हो गया, तो वहीं घरों से निकलना मुश्किल हो गया। बरसात थमने के बाद भी पानी निकासी में घंटों लग गए। बुधवार को भी पूरा दिन रुक रुक कर बारिश होती रही। सुबह 11 बजे के बाद तेज रफ्तार में शुरू बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर घंटों तक जलभराव हो गया। वही शहर के कई इलाकों की गलियां जलमग्न हो गई। शहर के सौजन्य चौराहा, स्टेशन रोड, गुरुनानक चौक और मेन रोड जैसे शहर के प्रमुख सड़कों पर भी घं...