हरिद्वार, जून 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में मंगलवार सुबह बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण दोपहर तक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बारिश रुकने के बाद दोपहर से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। इस दौरान गर्मी कम होने के साथ ही अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई। सुबह के समय 4 एमएम बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को सुबह से दोपहर 12 बजे तक शहर में बारिश होती रही। देररात से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सुबह के समय कामगारों को बारिश में भीगते हुए अपने कार्यस्थलों तक पहुंचना पड़ा। बाजारों में भी लोग बारिश में भीगते आवाजाही करते नजर आए। बारिश की वजह से दुकानदारों ने दुकानें देर से खोली। साथ ही बाजारों में सुबह से दोपहर तक ग्राहकों की कमी रही। बारिश रुकने के बाद बाजारों में रौनक लौटी।...