धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद में पिछले करीब एक महीने से मानसून अपनी रफ्तार पर है। इससे सब्जियों की फसल नष्ट हो गई है। सब्जियों की आवक कम होने से इसकी कीमत में उछाल आ गई है। अब आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां भी दूर होती जा रही हैं। सब्जियों के भाव में अचानक से तेजी आ गई है। कई सब्जियों की कीमत 10 दिन में दोगुनी हो गई। इससे गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। टमाटर, नेनुआ व बैगन 60 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए जबकि दस दिन पूर्व 20-30 रुपए प्रतिकिलो आसानी से बाजार मिल रहे थे। भाव में इतना उछाल आया है कि किलो खरीदारी करनेवाले लोग पाव भर व आधा किलो सब्जी की खरीदारी कर काम चला रहे हैं। दस दिन पूर्व सभी सब्जियों की कीमत सामान्य थी। सब्जी के साथ सलाद की सामग्री के दामों में भी आई तेजी। इससे कई लोगों की थाली से सलाद भी गायब हो गया है। जे...