मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। रविवार की सुबह में हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से महिला कॉलेज, पंचवटी चौक से लेकर अस्पताल रोड, जलधारी चौक हनुमान मंदिर से संस्कृत हाईस्कूल होते हुए राघोनगर जाने वाली सड़क, कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर के पास व अन्य स्थानों पर जलजमाव के कारण लोगों का दिनभर आवागमन कठिन बना रहा। हालात यह रहे कि मुख्य चौक-चौराहों से लेकर मोहल्लों की गलियों तक पानी भर गया और लोगों को घुटनों तक पानी में चलकर गुजरना पड़ा। महिला कॉलेज रोड में छात्राओं और स्थानीय लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। पंचवटी चौक की स्थिति भी दिनभर बदतर रही। वाहन चालकों को जाम और पानी से जूझना पड़ा। अस्पताल रोड पर तो स्थिति और भी भयावह रही। यहां बारिश का पानी घं...