लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज में 31 अगस्त को मंडलीय विद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता (बालक व बालिका, अंडर-14,17 और 19) आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ की टीमों का कैंप कॉलेज में लगाया गया है। कॉलेज के खेल अध्यापक अंजुल ओबराय ने बताया कि पिछले दो दिन बारिश के चलते मुकाबले नहीं हो सके। ऐसे में बुधवार को बालक और बालिका के तीनों वर्गों में चयन ट्रायल आयोजित किये गए। प्रत्येक वर्ग में 16-16 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिये किया गया है। हर टीम के लिए 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। फाइनल ट्रायल 29 अगस्त को आयोजित कर टीम फाइनल की जायेगी जो 31 अगस्त को होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...