संभल, जुलाई 10 -- जनपद में बुधवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहावना होने के चलते जनपद के कई हिस्सों में हल्की से लेकर तेज बारिश भी देखने को मिली। शहर के बाजारों में मौसम खुशनुमा होने की वजह से लोगों की आवाजाही बढ़ गई और बाजारों में चहल-पहल बनी रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। जनपद में बीते कुछ दिनों से बारिश होने पर लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे। लोगों को लगा की बारिश होगी, लेकिन शहर व आस पास के इलाकों में बारिश नहीं हुई। काले बादलों के साथ हवा चलने पर मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में लोग मौसम का लुफ्त उठाते दिखाई दिए...