मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बारिश होते ही खरीफ फसलों की रोपनी में तेजी आई है। पूर्व में रोपी गई फसल में एक बार फिर से जान पड़ जाने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। जिला कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिले में धान का आच्छादन पिछले तीन दिनों में तेज गति से बढ़ा है। मक्के की बुआई भी 80 प्रतिशत से उपर पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मानसून की यही स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने पर धान के आच्छादन का तीन चौथाई लक्ष्य पाया जा सकता है। मक्का की बुआई 100 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। गुरुवार तक आच्छादन के लिए विहान एप में अपलोड आंकड़ों के अनुसार जिले में 58546 हेक्टेयर में धान की रोपनी की जा चुकी है, जो कृषि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 146364 हेक्टेयर का लगभग 40 प्रतिशत है। इस...