कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। पश्चिम विक्षोभ और कई स्थानों पर बने परिसंचरण से गुरुवार को कानपुर समेत प्रदेशभर का मौसम बदल गया। सुबह तूफानी हवाओं के बीच गरज चमक के साथ कहीं ओलावृष्टि हुई तो कहीं हल्की-मध्यम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। लेकिन, फसलों को हुए भारी नुकसान से किसानों के चेहरे मुरझा गए। अभी अगले तीन दिन अलर्ट बना रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह अचानक बादलों की गड़गड़ाहट ने लोगों को चौका दिया। 50-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं। कई पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गईं। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई। बारिश के साथ तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं। कटी फसल भींग या उड़ गई। आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञान विभाग में सुबह 07.4 मिल...