बागपत, जुलाई 22 -- बागपत में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के भी चेहरे खिल उठे। वहीं, अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। दूसरी और शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों को आवागमन के समय परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव में बने जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हो रही थी। जिसके चलते उमसभरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही थी। पिछले दो दिनों से तो गर्मी लोगों का हाल बेहाल किए हुए थी। दिन के साथ ही रात का तापमान भी बढ़ रहा था, जिसके चलते लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे थे, लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मौसम ने एकाएक मिजाज ...