नई दिल्ली, जुलाई 3 -- राजस्थान में मानसून अब राहत के साथ आफत भी बनता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। खास तौर पर अजमेर और भीलवाड़ा में आगामी 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश का सबसे ज्यादा असर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ के बस्सी क्षेत्र में 320 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं भीलवाड़ा, ब्यावर, पाली, कोटा, अजमेर जैसे इलाकों में भी 9 से 13 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। कई शहरों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अजमेर: दीवार गिरी, एक की मौत अजमेर में बुधवार को तीन स्थानों पर दीवारें गिर...