नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नवरात्रि के बाद भारत में इस वक्त विजयादशमी की धूम मची हुई है। हालांकि बारिश ने कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजन समापन और विजयमादशमी का त्योहार धूमधाम से बारिश के बीच घाट विसर्जन और सिंदूर खेला जैसी पारंपरिक रस्मों के साथ मनाया गया। कोलकाता के बागबाजार और कुमारटोली सर्बोजोनिन सहित कुछ पांडालों में लाल किनारी वाली साड़ियों में महिलाओं ने धूमधाम के साथ सिंदूर खेला में भाग लिया। महिलाओं के साथ खुशियां बांटने के लिए इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री शशि पांजा भी शामिल हुईं। आपको बता दें देवी दुर्गा को विदाई देने से पहले विवाहित महिलाओं द्वारा अपने परिवार की खुशहाली के लिए यह रस्म निभाई जाती है। इसमें महिलाएं एक...