मधुबनी, अक्टूबर 31 -- झंझारपुर। झंझारपुर शहर में बीते रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। आलम यह है कि शहर का अधिकांश हिस्सा पानी-पानी हो गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नगर परिषद की करीब आधी आबादी इस भीषण जलजमाव की समस्या से त्रस्त है। शहर के प्रमुख इलाके आरएस बाजार की स्थिति सबसे गंभीर है। यहां की मुख्य सड़क से लेकर गली- मोहल्लों के रास्ते तक डेढ़ से दो फीट पानी में डूब चुके हैं। बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां लगभग ठप हो गई हैं। लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुसने लगा है। जलजमाव की समस्या केवल आरएस बाजार तक सीमित नहीं है। पथराही से कैथीनिया पथ भी पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, जिससे इन इलाकों क...