फिरोजाबाद, मई 22 -- कांच नगरी में बुधवार को दिनभर पारा 42 डिग्री सेल्सियस बना रहा और देर रात अचानक मौसम बदला। धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। पूरे जनपद की बत्ती गुल हो गई। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। बाजारों में काम से निकले लोग घिर गए और दुकानों के बाहर खड़े होकर खुद का धूल फिर बारिश से बचाव करते दिखे। बुधवार को सुबह सूरज निकलते ही धूप तेज होने लगी थी। तेज धूप और गर्मी में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर का रुख कर रहे थे। दोपहर में सफर कर रहे दो पहिया वाहन चालकों के हाथ धूप से चहकने लगे। राहगीर पसीना पसीना होते उठे। वाहन चालकों का सफर करना मुश्किल हो गया। रास्ते में लोग हरे पेड़ की छांव तलाशते नजर आए। दोपहर में तमाम दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आए। गर्मी के चलते महिलाओं और बच्चों...