बलिया, जून 24 -- बलिया, संवाददाता। मौसम के बदले मिजाज से मंगलवार को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन सड़कों पर कीचड़-फिसलन से लोगों को आवागमन में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश कभी बादल तो कभी धूप से लोगों को गर्मी से पूरी तरह से निजात तो नहीं मिली, लेकिन थोड़ी राहत जरूर मिली। बरसात से शहर के कई जगह नाला का निर्माण होने के कारण बारिश के बाद लोगों का चलना सड़क पर मुश्किल होता दिखा। वहीं नीचले मुहल्लों में कई जल जमाव से लोगों खासकर बुजुर्ग और बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती नजर आयी। कलक्ट्रेट और मॉडल तहसील परिसर में पानी जमा होने से आमजन के साथ ही कर्मचारी अधिकारियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौस...