नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली में बुधवार शाम को हुई बारिश ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जलभराव के नियंत्रण के तमाम दावों और इंतजामों की पोल खोलकर रख दी। अधिकांश जगहों पर नाले और नालियों के बैकफ्लो के कारण जलभराव की समस्या देखी गई। आलम यह कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में साल 2023 जुलाई महीने में यमुना में आई बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां भर गया गर्दन तक पानी यही नहीं कश्मीरी गेट से सिविल लाइंस के रूट पर यहां की सर्विस रोड पर गर्दन तक पानी भर गया। इसी तरह से लाल किले के पीछे की सड़क से प्राचीन हनुमान मंदिर के पूरी सड़क पर जलभराव हुआ। इस वजह से दो घंटे से अधिक समय तक लोग जाम से जूझते रहे। मेट्रो स्टेशनों के पास सड़कों पर पानी इसी तरह से सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से विधानसभा मेट्रो स्टेशन और विश्वविद्यालय मे...