अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की पोल खोल दी है। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश के से सीएचसी मिल्कीपुर के पैथोलॉजी और प्रयोगशाला कक्ष में पानी भर गया। इन कक्षों मे हुए जलभराव के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को कक्ष से बाहर निकलना पड़ा। जांच के लिए आए मरीजों की जांच बाधित होने से उनके साथ आए तीमारदार भी परेशान दिखे। लेकिन कुछ देर बाद क्षेत्र से आए मरीजों की जांच की गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से बारिश से निपटने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके चलते अस्पताल के कक्षों में पानी भर गया। सीएचसी मिल्कीपुर के अधीक्षक डा़ आनंद सिन्हा ने बताया कि पैथोलॉजी और प्रयोगशाला कक्ष से पानी निकासी का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...