बोकारो, जुलाई 1 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित बड़की सीधावारा और बेंदी गांव के बीच ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा बनी पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। यहां उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। कुछ दिन पहले पुल को जोड़ने वाली संपर्क पथ का निर्माण हुआ था। वैसे बोर्ड पर 2024 में ही कार्य को संपन्न दिखाया गया है। मगर अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इधर कुछ दिनों की बारिश ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। पुल के दोनों किनारे संपर्क पर दरार पड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि केकैया नदी पर पुल और सड़क बनने से झुमरा पहाड़, रामगढ़ व रांची जाने के लिए चतरोचट्टी से विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, इसलिए यह सड़क यहां के वास...