भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले 24 घंटे के अंदर रुक-रुककर हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। बारिश से शहरी क्षेत्र की गलियों में जलभराव हो गया है। नाला का पानी उफन कर सड़क पर फैल गया है। जिससे पैदल चलने वालों की स्थिति नारकीय जैसी हो गई है। निचले हिस्से के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से भी दिक्कतें हुई है। सबसे खराब स्थिति भोलानाथ पुल और बौंसी रेल पुल के नीचे की है। यहां जलभराव हटाने के लिए निगम ने अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं। हालांकि रविवार को डिसेल्टिंग मशीन से पानी निकाले जाने का भरोसा दिलाया गया है। बाजार में लोहापट्टी रोड में पानी जमा हो गया। इससे यहां के दुकानदार परेशान रहे। ठेहुना के नीचे तक पानी में रिक्शा व ठेला चालकों ने बोरे लादकर व्यापारियों के सामान को वैरायटी चौक और लोहिया पुल तक लाया। उ...