मधुबनी, अक्टूबर 5 -- झंझारपुर। बारिश ने झंझारपुर नगर परिषद में पानी निकासी की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक मोहल्ले भारी जलजमाव की चपेट में हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नालों के भर जाने से उनका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। जलजमाव की इस भीषण त्रासदी से परेशान वार्ड तीन के बाशिंदों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर उतरकर नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वे पिछले चार साल से हर मानसून में इसी तरह की समस्या झेल रहे हैं, लेकिन प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है। उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड तीन की ही तरह पथराही टोल और स्टेशन बाजार की सड़कों का भी बुरा हाल है, जहा...