गोरखपुर, जुलाई 17 -- बडहलगंज, हिन्दुस्तान संवाद कस्बे में तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश ने नगर में जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। तमाम मुहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका प्रमुख कारण जलनिकासी व्यवस्था का सुदृढ न होना है। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन ने बरसात पूर्व नाले नालियों की सफाई करा कर व्यवस्था को ठीक कराने का दावा किया था मगर बारिश ने इन दावों पर पानी फेर दिया है। हालाकि बारिश ने किसानों को राहत दी है तो वही नगरीय क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। नगर के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव के चलते कई जगहों पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जलेश्वरनगर वार्ड संख्या 15 कुम्हार टोला में जलनिकासी व्यवस्था पहले से ही चौपट है। बारिश के चलते स्थिति और खराब है। जब कि कुम्हार टोला मार्ग से होकर हिंदू व ...