अमरोहा, मार्च 3 -- रविवार को लगातार दूसरे दिन बारिश ने जिले की बदहाल सड़कों की पोल खोलकर रख दी। बारिश के बाद शहर से देहात तक बदहाल सड़कों में जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में हिचकोले खाते वाहन रेंग-रेंगकर गुजरे। खस्ताहाल सड़कों पर सफर करते हुए जान का जोखिम बना हुआ है। गंगाजल लेने को जाते समय कांवड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम के अचानक पलटी मारने से रविवार को दूसरे दिन भी रुक-रुककर हुई बारिश ने जिले की सड़कों की गड्ढामुक्ति की पोल खोल दी। बारिश बाद सड़कों में बने गड्ढों में पानी जमा होने के साथ ही वाहनों की रफ्तार थम गई। शहरी-ग्रामीण इलाकों तक बदहाल सड़कों पर सफर की राह में गहरे गड्ढे पहले से ही हादसों के जख्म दे रहे हैं। अब बारिश के चलते सड़कों की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। हल्के-भारी वाहनों के दबाव से गड्ढों का आकार बढ़ने के स...