फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। किसानों के खेतों में कटी रखी बाजरा की फसल पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। बाजरा की बाली काली पड़ने से दाना नहीं निकलेगा। करब सड़ने से पशु भी नहीं खाएंगे। ऐसे में आगे चलकर किसानों को चारे का संकट झेलना पड़ेगा। साथ ही गेंहू और आलू की बोआई कर चुके किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं। किसानों का कहना है, कि इस समय बारिश होना फसल के लिए नुकसानदायक है। दीपावली के बाद मौसम ने करवट ले ली है। कुछ किसानों के खेतों में बाजरा की फसल कटी हुई रखी है। जबकि कुछ किसान गेंहू और आलू फसल की बोआई कर चुके हैं। इस बीच सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। दोपहर तीन बजे से बारिश शुरू हुई, जो मंगलवार तक रुकरुक कर होती रही। जिससे खेतों में पानी भर गया। जिससे बाजरा की फसल जलमग्न हो गई। यह देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गईं।...