लखनऊ, अगस्त 25 -- राजधानी में सोमवार की शाम हुई बारिश ने आशियाना और आलमबाग इलाके की पोल खोल दी। कई इलाकों में करीब साढ़े तीन घंटे की मूसलाधार बरसात ने कई क्षेत्रों को तालाब में तब्दील कर दिया। सड़कें घुटनों तक पानी में डूब गईं, कॉलोनियां टापू बन गईं और घरों में पानी घुसने से लोगों का कीमती सामान बर्बाद हो गया। इसके बावजूद नगर निगम के अफसर नदारद रहे। शिकायतों का कोई रिस्पांस तक नहीं हुआ। शाम सात बजे से शुरू हुई बारिश ने आठ बजे तक आशियाना, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड के सेक्टर-एल, सेक्टर-एफ और सेक्टर-के में हालात बिगाड़ दिए। ये इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए। बांग्ला बाजार से खजाना चौक, आशियाना होते हुए सेक्टर-एच जाने वाला पूरा मार्ग जलमग्न रहा। विशाल मेगा मार्ट से लेकर सेक्टर-एम तक हर जगह पानी भर गया। नतीजा यह कि लोग घरों में कैद हो गए। जहां ...