चतरा, जुलाई 13 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले कई दिनों से लगातार रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिस कारण कई लोगों का मिट्टी घर गिर गया है। घर गिरने के कारण लोग परेशान हो गए हैं। बेलखोरी में दो लोगों का घर गीर गया है। कुछ लोगों के घर की स्थिति खराब है। थोड़ी बारिश और होने से बचे कई लोगों का मिट्टी का घर गिर जाएगा। बेलखोरी के सुरेश भुइयां और मुकेश भुइयां का घर इस बारिश की भेंट चढ़ गयी है। घर गिरने के कारण ये लोग अभी बेघर हो गये हैं, जिससे उनके समक्ष भारी मुसिबत खड़ी हो गयी है। कुछ लोग तो जर्जर मिट्टी के घर में किसी तरह से रहने को मजबूर हैं। जर्जर मकान होने के कारण किसी समय भी बड़ी घटना घट सकती है। बेघर लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र आवास की मांग किया है ताकि वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित घर में रह सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...