मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खादर क्षेत्र पानी खेतों के साथ गांवों में पहुंच गया। सोमवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह छह बजे तक होती रही। इससे शिव चौक, सदर बाजार रोड, एसडी मार्किट रोड, गांधी कालोनी समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। दिन में भी कई बार हल्की बारिश हुई। शहर के बझेडी स्थित अंडरपास व संधावली अंडरपास पर पानी भरने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को बारिश 32.6 मिमी. दर्ज की गई। बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27.9 व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...