हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। मंगलवार तड़के ही हुई झमाझम बारिश ने शहर के बिजली सिस्टम का फ्यूज उड़ा दिया। शहरी क्षेत्र के विद्यु उपकेंद्र से निकलने वाली अधिकांश फीडर ब्रेक डाउन हो गए तो कई जगह लाइनों में फॉल्ट हो गया। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में कई घंटे तक सुबह विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार तड़के अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और लगभग एक घंटे तक शहर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश बिजली सिस्टम पर कहर बनकर टूटी। बारिश की वजह से शहर के मथुरा रोड ओढ़पुरा, आगरा रोड स्थित गिजरौली, जलेसर रोड स्थित कांशीराम टाउनशिप, वाटर वर्क्स स्थित, नगला भूरा रोड स्थित प्रगतिपुरम और आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजर्मा के न्यू कोट रोड स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले अधिकांश...