मुरादाबाद, जुलाई 13 -- बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार को बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में 6-7 घंटे तक बिजली बाधित रही। वहीं, रविवार शाम हुई बारिश ने दोबारा बिजली उड़ा दी। शहरी क्षेत्र में तो एक घंटे के बाद आपूर्ति सामान्य हो गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक आपूर्ति बहाल हो सकी। बारिश के कारण रोजाना बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते शनिवार को बारिश से चौधरपुर में 7 घंटे, मूंढापांडे में 5 घंटे, छजलैट में 7 घंटे और ठाकुरद्वारा में 9 घंटे बिजली प्रभावित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तीस से अधिक बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए। रविवार शाम को दोबारा बारिश होने से शहरी क्षेत्र की बिजली भी प्रभावित हो गई। शहरी क्षेत्र में बारिश थमने के लगभग एक घंटे बाद बिजली सुचारू हो...