सासाराम, सितम्बर 27 -- परसथुआ, एक संवाददाता। शुक्रवार शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश ने नुआंव रोड स्थित पूजा पंडाल में दो घंटे से चल रहे प्रवचन में खलल डाल दी। वाराणसी सें आयी कथावाचक मानस मराली आनंदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम की बाल लीला का वर्णन कर रही थी कि मौसम नें अचानक करवट बदला व देखते हीं देखते तेज बारिश होने लगी। वर्षा को आनंदी ने भगवान का प्रसाद बताया। कथावाचक मानस मराली आनंदी ने कहा की हजारों किसान व आम लोगों की कष्टों को क्षण भर में भगवान ने दूर कर दिया। उन्होनें कहा की ईश्वर किसी भी कार्य को मनुष्य के अहित में नहीं करते हैं। भगवान पर भरोसा करने वाले का कभी अनिष्ट नही होता है। खराब मौसम में श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटि के अध्यक्ष संजय यादव, व्यवस्थापक मनोज पाल पूरे सहयोगियों के साथ भक्तों की सेवा में तत्पर रहे। मौके पर कामता साह, भोल...