सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- पुपरी । बारिश नहीं होने से धान की फसलों पर प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ती जा रही है। पानी के अभाव में अनुमंडल क्षेत्र के खेतों में लंबे चौड़े दरार पड़ने लगा है। इससे किसानों ने चिंता जाहिर करना शुरू कर दिया है। खासकर ऊंचे वाले खेतों में हालत बिगड़ने लगा है। बोरिंग दमकल के सहारे पटवन कर धान रोपनी करने वाले किसान बारिश को लेकर इंतजार कर रहे थे। अब बारिश नहीं होने से धान का खेत सुख गया है। ऐसे में दरार पड़ने लगा है जिससे किसानों में निराशा बढ़ती जा रही है। किसान सिया राय,रणजीत पासवान,अमर झा, शोभित मंडल ने बताया इस साल मॉनसून एवं बारिश किसानों को धोखा दिया है। बारिश विलंब से हुई तो किसी तरह धान की रोपनी करा लिया अब बारिश नहीं हो रही है। किसान कौशल किशोर राय,सुशील चौधरी, अवधेश चौधरी,राजकुमार, गंगा पांडे समेत अन्य ने बताया...