सीवान, जुलाई 14 -- बड़हरिया। मानसून को आने और सावन महीना शुरू होने के बाद भी बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित हैं। सम्पन्न किसान तो पम्प सेट से फसल में पानी देकर फसल की सुरक्षा तो कर लेते है लेकिन अन्य किसानों को इसकी प्राकृतिक कहर का मार झेलना पड़ रहा है। मक्का का फसल को पानी देकर कभी भी सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन सिंचाई के बाद कई गांवों का मक्का का फसल सुख चुका है। जिससे किसान चिंतित है। सावना, माधोपुर, रसूलपुर, ज्ञानी मोड़, कैलगढ़, नवलपुर लगभग प्रखंड के अधिकांश गांव मक्का फसल को सूखने से चिंतित है। जिसका मुख्य कारण बारिश का नहीं होना है। किसान अर्जुन प्रसाद, आनंद कुमार, मेराज अहमद, बीटू कुमार, इमरान अहमद, असरार अहमद, रिंकू तिवारी,का कहना है कि बारिश नहीं होने से कई एकड़ खेत में लगा मक्का का पौधा सुख गया है और जो बच पाया है ...