चम्पावत, फरवरी 15 -- चम्पावत। बारिश नहीं होने से चम्पावत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए करीब 30 फीसदी पौधे बर्बाद हो गए हैं। यहां के किसानों ने हजारों की संख्या में तेजपात, रेज मैरी और अन्य प्रजाति के पौधे लगाए थे। भेषज संघ ने किसानों को इन पौधों का वितरण किया था। भेषज संघ के जिला समंवयक कमेंद्र यादव ने बताया कि डुंगरालेटी में 2500 और मंच क्षेत्र में 3000 पौधे तेजपात के दिए गए थे। छतकोट में 6800 पौधे बड़ी इलायची, झालाकुड़ी में 88000 और बांकू में 86000 पौधे रोज मैरी के दिए गए थे। बताया कि सत्यापन के बाद करीब 30 फीसदी पौधों के बर्बाद होने का अनुमान है। एक नाली क्षेत्र में रोज मैरी के करीब 550 पौधे लगाए जा सकते हैं। उनका कहना है कि इससे पहले सितंबर में आई आपदा से भी पौधों को नुकसान पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...