बक्सर, जुलाई 23 -- बोले बक्सर पेज के लिए साइड स्टोरी..., डुमरांव। मनरेगा के माध्यम से जिले को हरा-भरा करने की जिम्मेवारी मिली है। सरकारी आदेश के आलोक में जून माह से ही जिले के पंचायतों में पौधरोपण का कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश को पालन करने में बारिश का नहीं होना आड़े आ रहा है। डुमरांव प्रखंड में मात्र दो पंचायतों में ही कुछ यूनिट पौधों का रोपण हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार कसियां पंचायत में 8 और कनझरूआ में 5 यूनिट पौधे का रोपण किया जा चुका है। मनरेगा के अधिकारियों का कहना है कि पंचायती जनप्रतिनिधि हो या निजी तौर पर पौधा लगाने के इच्छुक किसान या आमलोग मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए अपना पांव खींच रहे हैं। किसानों और आम नागरिकों को कहना है कि पौधा लगाने के बाद उसको जीवित रखना मौसम को देखते हुए संभव नहीं है। मनरे...