बक्सर, जुलाई 26 -- किसान परेशान कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो फसल चौपट हो जाएगी बिजली की कटौती और पानी की कमी ने संकट बढ़ा दी है चक्की, एक संवाददाता। सावन माह आधा बीत गया है। लेकिन, अब तक खेतों में पानी नहीं पहुंच पाया। चक्की, चंदा, परसिया, भरियार, अरक और जवही के किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। जुलाई के अंत तक धान की बुआई और सब्जी की रोपाई जोरों पर रहती है। लेकिन, इस बार खेत सूखे पड़े हैं और किसान खाली हाथ हैं। धान की फसल के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। लेकिन, खेतों में नमी नहीं होने से बिचड़े सूखने लगे हैं। जिन किसानों ने पहले ही धान की बुआई कर दी है, वे अब सिंचाई के लिए परेशान हैं। बिजली की कटौती और पानी की कमी ने संकट बढ़ा दी है। वहीं, सब्जी की खेती करने वाले किसान भी बेहद चिंतित हैं। परसिया और भरियार जैसे गांवों में किसान बैगन, भिंड...