जमशेदपुर, जुलाई 19 -- जमशेदपुर। जिन किसानों को नई फसल लगानी है उन्हें बारिश नहीं होने से काफी राहत मिली है। किसानों का कहना है कि अब वे खेतों में बीज लगा सकेंगे और बारिश नहीं होने के कारण यह बीज सड़ेंगे नहीं बल्कि उनमें से पौध निकल जाएंगे। किसानों का कहना है कि पौधे निकलने के बाद यदि थोड़ी बारिश होती भी है तो उन्हें नुकसान नहीं होगा लेकिन कम से कम एक सप्ताह तक बारिश नहीं हो। यदि बारिश हो भी तो हल्की-फुल्की जिससे खेतों में पानी न लगे नहीं तो फिर से नुकसान हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...