सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सीतामढ़ी। जुलाई महिने में बारिश नहीं होने के कारण गर्मी की तपिश लगातार बढ़ते जा रही है। उधर आसमान में बादल छाने व धूप निकलने से गर्मी के साथ साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। चिलचिलाती धूप के कारण जिले का पारा चढ़ता ही जा रहा है। हाल यह है कि सावन में जेठ की गर्मी का एहसास हो रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद के अनुसार रविवार का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 30 जुलाई से दो अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार है। अच्छी बारिश नहीं होने से जिले में सूखे की स्थिति लगातार गंभीर होते जा रही है। मानसून के कमजोर होने के कारण यह स्थिति बनी हुई है। लोग सावन की फुहारों के लिए आसमान की ओर ...