नई दिल्ली, जून 3 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा है कि जो भी टीम अच्छा खेलेगी वो जीतेगी। हालांकि उन्होंने फैंस को टेंशन दे दी है। उन्होंने ये भी कहा है कि मैच के दौरान बारिश नहीं होनी चाहिए। पंजाब और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर बारिश से प्रभावित रहा था। हालांकि देरी से शुरू होने के बाद भी पूरे ओवर का मैच हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे, जिससे उनका खिताबी सूखा खत्म होने की उम्मीद है। आरसीबी ने पहले तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें उन्हें 2009, 2011 और 2016 में तीनों ...