कुशीनगर, नवम्बर 2 -- - तोरिया व आलू की फसल हो जाएगी लेट रामकोला। रामकोला चीनी मिल में लगे वर्ष मापक यंत्र के अनुसार धीमे धीमे करीब 45 एमएम बारिश पिछले तीन दिन हुई है। बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर है। वहीं जिन किसानों ने अर्ली प्रजाति का धान की बुवाई की थी। उन लोगों ने खेत खाली करके सरसो की बुआई कर दिया है या बुआई की तैयारी में हैं। बरसात के कारण बोई गई तोरिया के बीज खेत में सड़ जाएगा और जो लोग तैयारी में थे उनकी बुआई देर हो गई। आलू की खेती करने वाले किसानों की बुआई भी देर हो गई, क्योंकि खेत की मिट्टी गीली है। ऐसी स्थिति में यदि आलू बोया जाएगा तो उसका भी बीज सड़ जाएगा। रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल 10 नवंबर को अपना पेराई सत्र आरम्भ करने की तैयारी कर चुकी थी। पेराई के लिए मिल पूरी तरह तैयार है। बरसात ने इनकी तै...