जौनपुर, अगस्त 7 -- जौनपुर, संवाददाता। बीते चार दिन से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश तो थम गई, लेकिन राहत अभी नहीं मिली है। जिले से होकर बहने वाली गोमती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे के भीतर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से गोमती का पानी बढ़ा। केराकत इलाके में खतरा बिंदु से नदी का पानी अभी 32 सेंटीमीटर दूर है। जौनपुर शहर के सद्भावना पुल की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया। यहां देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है। गोमती नदी में केराकत के मई गांव में लगे गेज के आंकड़ों पर गौर करें तो 11 जुलाई से नदी के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। 11 जुलाई को दिन में तीन बजे जलस्तर बढ़र 63.1 मीटर पर पहंचा था। तब से लेकर अब तक इजाफा हो रहा है। रविवार को यहां का जलस्तर 68 मीटर पर था। वह तीन दिनों में बढ़कर 69.68 मीटर पर पहुंच चुका है। यहां च...