संभल, अक्टूबर 9 -- दो दिन की रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद जैसे ही मौसम साफ हुआ, मंडी में धान की बंपर आवक ने रफ्तार पकड़ ली। किसान जो बारिश के कारण मंडी नहीं पहुंच पा रहे थे, अब धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ मंडी में उमड़ पड़े हैं। हालत ये है कि मंडी के बाहर सड़क पर एक किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतारें लग गई हैं। धान के ढेर, किसान परेशान किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से कटाई और ढुलाई में देरी हुई थी, लेकिन अब मौसम खुलते ही सभी एक साथ मंडी की ओर निकल पड़े। भारी भीड़ के कारण न तो तुलाई में गति आ पा रही है, न ही बेचने की प्रक्रिया में। कई किसानों की ट्रॉलियां मंडी गेट के बाहर ही खड़ी हैं, इंतजार में। सरकारी केंद्रों पर सन्नाटा, खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पाई आश्चर्य की बात यह है कि जहां मंडी में अफरातफरी का माहौल है, वहीं सरकारी ...