भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। शुक्रवार को बारिश की रफ्तार थमी तो मायागंज अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को ओपीडी में कुल 1880 मरीजों का इलाज हुआ। इनमें से 809 पुरुष तो 1071 महिला मरीज शामिल हैं। मरीजों की भीड़ उमड़ी तो सुबह से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों की भीड़ ही भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ तो रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे जांच सेंटर पर दिखी। वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बने दो में से एक ही काउंटर पुरुष मरीजों के लिए खुला रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...