हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। भले ही इन दिनों के देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर कई मैदानी राज्यों में बादल बरस रहे हैं और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, लेकिन जिले में दो दिन से बारिश का सिलसिला थमा हुआ नजर आ रहा है। बारिश थमने के साथ ही सूर्य देव के तेवर और ज्यादा प्रचंड हो गए हैं। रविवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप और उमस की वजह से लोग खासे परेशान रहे। अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जुलाई माह के शुरुआत में मानसून की दस्तक के साथ ही कई दिनों तक रुक-रुककर कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा था। बारिश होने के साथ ही तापतान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ लोगों को गर्मी के सितम से काफी राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर बारिश का सिलसिला थम गया है। दो दिन से जिले में बा...