जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को खूब भीड़ हुई। दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से निजात मिलने के बाद सोमवार को काफी संख्या में मरीज अस्पताल में दिखाने के लिए पहुंचे। सुबह 11 तक करीब 500 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बारिश दोपहर के बाद भी अगर नहीं हुई तो दूसरी पाली में भी मरीज की संख्या बढ़ेगी और कुल मरीजों की संख्या 1000 से पार हो सकती है। सबसे अधिक मरीज मेडिसिन में पहुंचे हैं। जिसमें सबसे अधिक वायरल बुखार और उल्टी दस्त की शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...