अल्मोड़ा, मार्च 1 -- नगर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को बारिश ने तो राहत दी, लेकिन सुबह कोहरे, दोपहर बादल और शाम को शीतलहर ने ठिठुरन जारी रखी। हालांकि शाम के समय हल्की धूप खिलने से लोग घरों से बाहर निकले। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार से शुक्रवार तक झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से दो दिनों तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह बारिश ने लोगों को राहत दी, लेकिन कुछ ही देर में घाटी वाले क्षेत्रों से कोहरा उठना शुरू हो गया। कुछ ही देर में पूरा नगर कोहरे के आगोश में आ गया। साथ में आसमान में बादलों का जमावड़ा लग गया। दोपहर बाद तक लोग ठंड के बीच दैनिक दिनचर्या में जुटे रहे। शीत लहर के बीच लोगों को ठंड से जूझना पड़ा। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमा...