मऊ, नवम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। मोंथा का असर जिले में पांच दिनों तक देखने को मिला। मंगलवार से शनिवार को जिले में हुई बारिश ने किसानों की कम तोड़ कर रख दी है। लगातार बारिश और हवा से खेतों में धान की फसलें गिर गई हैं। काट कर खेतों में छोड़ दी गई धान की फसल भीग चुकी है। फसल गिर जाने एवं काट कर रखी वाली भीगने से धान का उत्पादन प्रभावित होगा। हालांकि रविवार को मौसम साफ हो गया और धूप निकली आई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। जनपद में पांच दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे। रोजाना बारिश होने से मौसम पूरी तरह खराब हो गया था और किसानों की कमर तोड़ दिया। हल्की से मध्यम बारिश ने खेतों में जलभराव कर दिया। फसल गिर गई है। पक कर तैयार फसल जिसके काटने की तैयार में किसान था वह बारिश की वजह से खेतों में गिर कर पानी में डूब गई है। बहुत से किसानों ने बारि...