हापुड़, जुलाई 4 -- पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था, जिससे गढ़ क्षेत्र के खादर गांवों में दहशत का माहौल था। हालांकि, अब बारिश रुकने के बाद गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर हो गया है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बृहस्पतिवार सुबह गढ़ में गंगा का जलस्तर 198.45 मीटर दर्ज किया गया, जो यलो अलर्ट के निशान से नीचे है। जलस्तर के स्थिर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले 24 घंटों से स्थानीय क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है। हालांकि, बिजनौर बैराज से अब भी पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे हालात पूरी तरह सामान्य नहीं कहे जा सकते। गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि का मुख्य कारण उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हुई बारिश है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगर अगले कुछ दिनों ...