जामताड़ा, जुलाई 13 -- बारिश थमने के साथ ही खेती ने पकड़ी रफ्तार, आधुनिक मशीनों का बढ़ रहा है चलन कुंडहित,प्रतिनिधि। पिछले एक महीने से जारी बारिश का सिलसिला थम गया है 2 दिन से बारिश ना के बराबर हुई है। बारिश थमने से मौसम सामान्य हुआ है और क्षेत्र में कृषि कार्य में रफ्तार पकड़ ली है। किसान अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द में बिचड़े की रोपाई हो सके। हालांकि धान रोपाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इस काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने खेती की तैयारी में जुटे किसानों को असमंजस की स्थिति में खड़ा कर दिया था। किसान परेशान होने लगे थे लगातार बारिश ने कृषि की रफ्तार को थाम लिया था। बहरहाल बारिश थमने से आमजनों के साथ-साथ किसानों को बड़ी राहत मिली है और लगभग ठप हो चुकी कृषि ...