रुडकी, अगस्त 6 -- बुग्गावाला क्षेत्र में बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश बुधवार शाम को थम गई। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो गया था। खेतों में पानी भर जाने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई थी। बारिश रुकने के बाद मौसम में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। ग्रामीणों रोहताश, शमशाद, युनूस, इकबाल, राशिद, विनोद आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेज बारिश के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ते कीचड़ से भर गए थे और कई जगहों पर संपर्क मार्ग बाधित हो गया था। अब बारिश रुकने से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...