बागपत, मई 27 -- नागरिक सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने जगह-जगह अंडरपास का निर्माण तो करा दिया। इसके विपरीत बिनोली रोड, असारा रेलवे अंडरपास, बड़का, गूँगाखेड़ी, लहोड्डा, बावली के रेलवे अंडरपास बारिश के दिनों में केवल समस्या बढ़ाने का ही काम करते है। गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर बने अंडरपास ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गये है। बारिश में तो पानी भरना कुछ देर के लिए समझ में आता है, लेकिन उसके बाद भी इसके लबालब भरा होने से ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सोमवार सुबह भी हुई बारिश तो थम गई है, लेकिन ये अंडरपास अभी भी बारिश के पानी से अटे हुए है। असारा, बड़का, जिवाना, लहोड्डा, बाम आदि रेलवे अंडरपास में कई-कई फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। बड़का रेलवे अंडरपास में तो इतना पानी भरा हुआ है कि कई बाइक व साइकिल सवार इसमे गिरकर चोटिल हो चुक...