लातेहार, जून 24 -- चंदवा प्रतिनिधि। बारिश थमने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। खेतों से पानी उतरने के साथ ही किसान कुदाल व हल बैल लेकर खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। किसान धान का बिचड़ा आदि लगाने की तैयारी में जुट गये हैं। शहर के अधिकांश बीज दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। किसान जरूरत के हिसाब से बीज की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में अलग अलग तरह के ब्रांड के बीज उपलब्ध है। दुकानदार भी किसानों को बीज को लेकर पूरी तसल्ली दे रहे हैं। मॉनसून के शुरुआत में हुई भारी बारिश की वजह से किसानों को इस बार अच्छी बारिश होने की पूरी उम्मीद है। किसान कहते हैं कि जिस प्रकार से मॉनसून की एंट्री हुई है,उससे किसान काफी उत्साहित हैं। अगर आगे भी समय पर बारिश होती है तो खेती बढ़िया होने की पूरी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...